. *जय श्री राम*
*29 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार*
🔸CM अशोक गहलोत की पत्नी को हुआ Corona संक्रमण, मुख्यमंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
🔸दिल्ली में कोरोना के 25 हजार से अधिक नए केस, 368 मरीजों की मौत
🔸कांग्रेस ने दिल्ली में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
🔸कोविड-19 रोधी टीकाकरणः देशभर में टीका लेने वालों की संख्या 15 करोड़ के करीब पहुंची
🔸सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को मिली ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा, लगातार मिल रही थी धमकियां
🔸महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में आए 63,309 नए केस, 985 मरीजों की मौत
🔸WHO ने कहा- दुनिया में फैल रहा कोरोना वायरस का 'भारतीय प्रकार', अब तक 17 देशों में मिला
🔸 *सीरम इंस्टीट्यूट ने 100 रुपए घटाई कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, अदार पूनावाला ने किया एलान*
🔸 *DRDO ने तेजस को पाइथन-5 मिसाइल से किया लैस, हवा में ही दुश्मन को करेगा ढेर*
🔸UP में कोरोना से कोहराम, BJP के एक और विधायक का नोएडा के अस्पताल में निधन
🔸भारत में कोरोना का कहर देख UN का दिल पसीजा, बोला- इस देश ने सबकी मदद की, अब दुनिया की बारी
🔸बंगाल: आखिरी चरण में आज 35 सीटों पर मतदान, 283 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद
🔸18+ के लिए 3 घंटे में 80 लाख रजिस्ट्रेशन, पर कैसे पूरी होगी वैक्सीन की डिमांड?
🔸महाराष्ट्र में 1 मई से शुरू नहीं होगा टीकाकरण अभियान, सरकार ने कहा- पर्याप्त वैक्सीन की कमी
🔸मतगणना केन्द्र में घुसने से पहले उम्मीदवारों को दिखानी होगी RT-PCR रिपोर्ट: Election Commission
🔸मीडिया से डाक्टरों की अपील : सच भी दिखाएं और खौफ पैदा करने से भी बचें
🔸जिस कोवैक्सीन पर भारत में उठ रहे थे सवाल, उसे अमेरिका ने बताया असरदार
🔸बार काउंसिल के फैसले से लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
🔸लक्षद्वीप से 11 मछुआरों के साथ लापता 'मर्सिडीज' नौका मिली
🔸पीएम केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, प्रधानमंत्री मोदी ने लिया फैसला
🔸कांग्रेस ने की डॉ हर्षवर्धन को बर्खास्त करने की मांग, चिदंबरम बोले- मूर्ख समझ रही सरकार, लोगों को कर देना चाहिए विद्रोह
🔸झारखंड: छह मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, रात 8 के बदले दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
🔸कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, भारत की मदद के लिए कहा शुक्रिया
🔸चीनी सैनिक को 10 महीने की जेल:बिना वीजा के पर्यटक बन नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था, सजा पूरी होने के बाद चाइनीज दूतावास को सौंपा जाएगा
🔹CSKvsSRH : डु प्लेसिस और गायकवाड़ की आंधी में उड़े सनराइजर्स, चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
0 comments:
Post a Comment