. *जय श्री राम*
*26 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार*
🔸PM मोदी का बड़ा फैसला, पीएम केयर फंड से सरकारी अस्पतालों में लगेंगे 551 नए ऑक्सीजन प्लांट
🔸लॉकडाउन के डर से फिर घरों की ओर चल पड़े मजदूर, बढ़ रहा ट्रेनों का वेटिंग पीरियड
🔸ऑक्सीजन की ढुलाई करने वाले जहाज हुए शुल्क मुक्त
🔸अब डर से कोई जुड़ नहीं रहा है इस लिए 'माओवादी' दे रहे हैं 12 लाख का पैकेज, फेसबुक पर निकाली वैकेंसी
🔸कोरोना: भारत की मदद को तैयार अमेरिका, कोविशील्ड वैक्सीन के लिए भेजेगा कच्चा माल
🔸भारत-अमेरिका मिलकर करेंगे कोरोना का सामना, दोनों देशों के NSA ने की चर्चा
🔸बगदाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 82 लोगों की मौत, 110 लोग जख्मी
🔸सरकार ने सोशल मीडिया से हटवाए 100 पोस्ट, कहा- कोरोना वायरस पर दे रहे थे गलत जानकारी
🔸मुश्किल समय में भारत ने USA की मदद की, अब हम भी भारत की मदद करेंगे- राष्ट्रपति बिडेन
🔸केंद्र का बड़ा फैसला- सिर्फ हेल्थ सेक्टर में होगा ऑक्सीजन का यूज
🔸खत्म होगी किल्लत, सऊदी से आ रही है 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
🔸PM मोदी ने वैक्सीन लगवाने पर दिया जोर, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान
🔸निर्मला सीतारमन के अर्थशास्त्री पति का मोदी सरकार पर बड़ा हमला- कोरोना से बचाने के उपाय के बजाय हेडलाइन मैनजमेंट में लगी रही सरकार
🔸कोरोना भी एक सामान्य संक्रमण, AIIMS चीफ बोले- घबराएं नहीं, 95 फीसदी लोग हो रहे ठीक
🔸ग्वादर पोर्ट: चीन की महत्वाकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार, पाकिस्तान में करोड़ों का घोटाला आया सामने
🔸टूटेगी कोरोना चेन: देश के स्वास्थ्य महानिदेशक बोले- टीके और नियमों का पालन ही निभाएंगे मुख्य भूमिका
🔸सातवें चरण की वोटिंग से पहले भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर फोड़ा 5000 करोड़ की धान खरीद घोटाला का बम
🔸ममता ने दी सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी, तो बोला चुनाव आयोग- जो वोटर को डरायेगा, उस पर कार्रवाई होगी
🔸West Bengal Assembly Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों पर मतदान आज
🔸एक विवाह ऐसा भीः PPE किट पहन पहुंची दुल्हन, कोरोना पाॅजिटिव दूल्हे ने गले में डाली वरमाला, डाॅक्टर बने बाराती
🔸रिश्तों तक पहुंचा संक्रमण:मुजफ्फरपुर में कोरोना पॉजिटिव पिता को सड़क पर छोड़ गया बेटा, हॉस्पिटल की कागजी प्रक्रिया पूरी होने तक दम तोड़ा
🔹IPL 2021, SRH vs DC Live Cricket Score: सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराया
🔹CSK vs RCB : रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 36 रन, नए रिकॉर्ड बनाए
🔹IPL 2021: रवींद्र जडेजा के धमाके पर एमएस धोनी हुए गदगद, तारीफ करते हुए बोले- उसे एक्स्ट्रा टाइम देने में ही है भलाई
🔹हार के बाद विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना, यह है वजह
🔹आईपीएल-14 : चेन्नई ने बेंगलोर को 69 रनों से हराया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
................................................................
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*26 अप्रैल, 2021 सोमवार*
➖➖➖
*❇️ Top Headlines*
*■ PM Modi urges people to take vaccine, precautions & stay safe; reiterates mantra of Dawai Bhi Kadai Bhi*
*■ Railways to deliver more than 140 tonnes liquid oxygen in next 24 hours*
*■ Steel companies are doing their best to supplement Medical Oxygen supply in country: Govt*
*■ Over 14 crore 9 lakh Covid -19 vaccine doses administered in country so far*
*■ Delhi govt extends lockdown till 3rd of May amid spike in Covid cases*
*■ IPL cricket: Delhi Capitals Beat Sunrisers Hyderabad in Super Over*
*♨️ मुख्य समाचार*
*■ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से कोविड टीके लगवाने का आग्रह किया, सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने के साथ दवाई भी कड़ाई भी का मंत्र दोहराया।*
*■ प्रधानमंत्री ने लोगों की सेवा में लगी नर्सों, एम्बुलेंस चालकों और अन्य कोरोना वारियर्स की भूमिका को सराहा।*
*■ रेलवे अगले 24 घंटे में 140 टन से अधिक तरल ऑक्सीजन पहुंचाएगी।*
*■ देश में अब तक 14 करोड़ 9 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये।*
*■ दिल्ली सरकार ने कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाया।*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*■ ऑक्सीजन और इससे संबंधित उपकरणों को लाने ले जाने वाले जहाजों के लिए सभी प्रकार के शुल्क माफ करें—केंद्र सरकार।*
*■ रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम और आयुध निर्माणी बोर्ड नागरिक प्रशासन और राज्य सरकारों को सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।*
*■ रबी फसल की कटाई के दौरान गेहूं की 81.55 प्रतिशत कटाई हो चुकी है।*
*■ केन्द्र उपचार की मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के लिए राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की निरंतर सहायता कर रहा है-हर्षवर्धन।*
*■ बंगलौर में कोई भी एयर मार्शल आशुतोष शर्मा नहीं है- रक्षा मंत्रालय ने व्हाट्स एप मैसेज के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है। बैंगलोर में वायुसेना कमान अस्पताल के एयर मार्शल आशुतोष शर्मा के इस कथित मैसेज में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भाप लेने की सलाह दी जा रही थी। रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बंगलौर में कोई भी एयर मार्शल आशुतोष शर्मा नहीं है। मैसेज फर्जी है।*
*🌎अंतरराष्ट्रीय*
*■ भारत ने आसियान शिखर सम्मेलन में म्यांमा पर बनी सहमति पर आसियान की पहल का स्वागत किया।*
*■ दक्षिण चीन सागर में शांति को खतरे में न डाले चीन-यूरोपीय संघ*
*🇭🇰 राज्य समाचार*
*■ राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या दस लाख से अधिक।*
*■ महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय स्वयं के ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों के साथ आगे आ रहे हैं।*
*■ पूरे जम्मू-कश्मीर में आज सुबह तक कर्फ्यू।*
*■ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ने कोरोना कंट्रोल कोर ग्रुप के साथ वर्चुअल बैठक की।*
*■ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए केंद्रीय बलों की 653 कंपनियां तैनात*
*🏏 खेल जगत*
*■ डेल्ही कैपिटल्स ने सुपर ओवर में सनराईजर्स हैदराबाद को हराया*
*💰 व्यापार जगत*
*■ कोविड-19 की स्थिति के बावजूद भारत ने पिछले वर्ष कृषि निर्यात में वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।*
_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_
0 comments:
Post a Comment