*28 अप्रैल 2021 के मुख्य समाचार*
🔸कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का रिव्यू किया
🔸कुछ दर्दनिवारक दवाएं कर सकती हैं कोविड लक्षणों को गंभीर : आईसीएमआर
🔸महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े अभी तक के सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 66,358 नए केस, 895 की मौत
🔸थाईलैंड से खाली ऑक्सीजन टैंकरों की खेप भारत पहुंची, सिंगापुर, दुबई से और कंटेनर आएंगे
🔸म्यांमार के करेन गुरिल्लाओं ने एक सैन्य अड्डे पर कब्जा किया, सेना ने किए हवाई हमले
🔸PM मोदी की चाची नर्मदाबेन की कोरोना से मौत, 10 दिन से अस्पताल में थीं भर्ती
🔸ऑक्सीजन और दवा संकट: दिल्ली हाईकोर्ट की केजरीवाल सरकार को फटकार, गिद्ध जैसी हरकत न करें
🔸अपने ही '5 स्टार' झूठ में फंसे केजरीवाल! कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
🔸1 मई को भारत पहुंचेगी रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक V की पहली खेप, RDIF ने दी जानकारी
🔸सिद्धू पर पहली बार कैप्टन ने खोला मुंह, बोले-'हाल तेरा भी जे.जे. सिंह जैसा होगा'
🔸कोरोना संक्रमित महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, तीनों बिलकुल स्वस्थ
🔸दुल्हन को बाइक से अकेले लेने आया दूल्हा, पुलिस वाले परेशान, कहा- कम से कम पांच लोग तो लाते
🔸बंगाल चुनाव में कोरोना का प्रकोप, अब तक 4 उम्मीदवार मरे, टीएमसी को बड़ा झटका
🔸फेफड़ों में 85% इन्फेक्शन और 80 से नीचे ऑक्सीजन के बावजूद नहीं हारी हिम्मत
🔸Coronavirus in India: भारत की मदद को आगे आया अंतरराष्ट्रीय समुदाय, ब्रिटेन ने भेजे वेंटिलेटर, फ्रांस देगा ऑक्सीजन जेनरेटर
🔸छत्तीसगढ़: जमीन विवाद में पिता, बेटा और बेटी की बेरहमी से हत्या, हिरासत में पांच आरोपी
🔸मुख्तार अंसारी की मुसीबतें बढ़ी, बरी किए जाने के खिलाफ HC में दाखिल तीन याचिकाएं
🔸Assembly Elections Counting: मद्रास हाईकोर्ट का EC को निर्देश, वोटिंग के दिन मतगणना केंद्रों पर कराएं कोविड नियमों का पालन
🔸Tripura News: शादी रोकने पर DM ने मांगी माफी, एक दिन पहले पंडाल में पहुंचकर लांघी थी 'सीमा'
🔸कोरोना वैक्सीन लगवा चुके अमेरिकी अब बिना मास्क के जा सकते हैं बाहर: CDC
🔸मध्य प्रदेश के स्कूलों में एक मई से 31 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी
🔸Vaccination in India: 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से लगेगी कोरोना वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन आज से
🔸Bengal Chunav: अंतिम चरण के चुनाव में आयोग के सामने होंगी कई बड़ी चुनौतियां, कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच पड़ेंगे वोट
🔸ना घबराएं यूपी और बिहार के श्रमिक, कोरोना पाॅजिटिव होते ही AAP सरकार अकाउंट में डालेगी 10 हजार रुपये
🔸Axis Bank को जनवरी-मार्च तिमाही में 2,677 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, NPA में भी आई कमी
🔸 *दो मास्क पहनने के फायदे, सर्जिकल मास्क के ऊपर पहले कपड़े का मास्क, 85 फीसदी तक बचे रहेंगे आप*
🔸बिना मास्क घूम रहे संतों को कांग्रेस पार्षद Poonam Mahant ने पीटा, जबकि खुद ने भी नहीं पहना था मास्क
🔸कोरोना संकट : राष्ट्रपति बाइडन ने कहा- 'हम भारत को मदद की पूरी श्रृंखला भेज रहे'
🔸जम्मू-कश्मीर : सेना प्रमुख नरवणे पहुंचे सियाचिन और पूर्वी लद्दाख, हालात का लिया जायजा
🔸धमकी : जम्मू के कारोबारी से टीआरएफ ने मांगे एक करोड़ रुपये, पार्सल से तीन गोलियां भी भेजीं
🔸मौसम का मिजाज : 30 तक खूब सताएगी गर्मी, फिर मिल सकती है राहत
🔹हेटमायर का प्रयास गया बेकार, एबीडी के दम पर बैंगलोर ने दिल्ली को 1 रन से हराया
*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*28 अप्रैल, 2021 बुधवार*
➖➖➖
*❇️Top Headlines*
*◼Ayush Ministry releases revised guidelines for COVID-19 Patients in home isolation*
*◼Govt intensifies efforts to meet oxygen supply throughout country*
*◼Railway delivers 450 MT of liquid medical oxygen to Maharashtra, UP, Delhi*
*◼Over 14.77 crore Covid-19 vaccine doses administered in country so far*
*◼Over 2.5 lakh people recover from COVID-19 in last 24 hrs*
*◼EC bans all victory processions on or after day of counting of votes for Assembly Polls in five states*
*◼Chief of Army Staff visits Siachen & Eastern Ladakh*
*◼Not stopping HCs from hearing petitions but can't be silent spectator: SC*
*♨️मुख्य समाचार*
*◼सरकार ने देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति के प्रयास तेज किए*
*◼पिछले 24 घंटे के दौरान दो लाख 50 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए*
*◼आयुष मंत्रालय ने घर पर पृथकवास में रखे रोगियों और स्वयं अपनी देखभाल कर रहे लोगों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए*
*◼निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन या उसके बाद विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया*
*◼कोविड की चुनौतियों के बावजूद भारत से जैविक खाद्य उत्पादों के निर्यात में 50 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी*
*🇮🇳 राष्ट्रीय*
*◼राज्यपाल महामारी से लड़ने में पूर्व सैनिकों का सहयोग लेने के लिए मुख्यमंत्रियों को निर्देश दें- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह*
*◼सेना के अपने वरिष्ठ सदस्यों और उनके आश्रितों के लिए अपनी चिकित्सा क्षमताओं में बढ़ोतरी के उपाय कर रही*
*◼अजमेर शरीफ की दरगाह ख्वाजा साहब में कोविड देखभाल केन्द्र बनाया जाएगा*
*◼केंद्र ने अभी तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड वैक्सीन की 15 करोड़ से अधिक डोज निःशुल्क प्रदान की*
*◼भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव का कोविड के कारण निधन*
*🌍अंतरराष्ट्रीय*
*◼तुर्की में 29 अप्रैल से अगले महीने की 17 तारीख तक लॉकडाउन*
*◼नासा के हैलीकॉप्टर ने मंगल ग्रह पर एक और सफल उड़ान भरी*
*◼बांग्लादेश ने सड़क मार्ग से भारतीयों के अपने यहां प्रवेश पर कल से दो सप्ताह तक के लिए रोक लगा दी है*
*◼जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अपनी भारत यात्रा स्थगित की*
*◼चीन के राष्ट्रपति षी जिनपिंग जलवायु परिवर्तन के बारे में शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे*
*⚽खेल जगत*
*◼IPL : दिल्ली कैपीटल्स को एक रन से हराकर तालिका में नंबर एक पर पहुंची रोयल चैलेंजर बेंगलूरु*
*🇭🇰राज्य समाचार*
*◼फोन टैपिंग और गोपनीय रिपोर्ट लीक मामले में भारतीय पुलिस सेवा की एक वरिष्ठ अधिकारी को मुंबई साइबर पुलिस का समन*
*◼असम में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू*
*◼दिल्ली उच्च न्यायालय का दिल्ली सरकार को एक ऑक्सीजन रीफिलिंग प्लांट का संचालन करने का आदेश*
*◼पंजाब के मुख्यमंत्री ने जवान प्रभजीत सिंह और अमरदीप सिंह के निकट परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की*
*💰व्यापार जगत*
*◼सूचकांक 558 अंक उछलकर 48 हजार 944 पर बन्द हुआ*
*◼सोने का मूल्य 69 रूपये बढकर 46 हजार 906 रूपये प्रति दस ग्राम पर*
*◼वित्त मंत्री समाधान ढांचे की अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और गैर-बैंकिंग कम्पनियों के शीर्ष प्रबंधकों के साथ समीक्षा करेंगी*
_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारतसरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
0 comments:
Post a Comment