NEET को ऐसे करें beat !
Exam is the word that just increases the Heartbeat of a student………. लेकिन अब exams are replaced by another world i.e competitive exam.
जिसमें सिर्फ pass होने से काम नहीं चलता, इसमें तो बाकियों से आगे और बहुत आगे निकलने की होड़ होती है|
ऐसे ही competitive exam की बात करेंगे आज, National eligibility cum entrance test, जो NEET के नाम से जाना जाता है| जी हां वही NEET जिसका नाम सुन के Medical students के दिलों की धड़कन और सपनों का दायरा दोनों ही increase हो जाते हैं तो आइए जानते हैं|
Why Dream is NEET ?
Very first Why to crack NEET? क्योंकि जब तक सपने देखोगे नहीं तब तक सपने पूरे कैसे होंगे?
NEET सफलता की पहली stair है, जिसे चड़ के लाखों को पीछे छोड़ने की खुशी मिलेगी तो हजारों से लड़ने का जुनून भी|
NEET asprints जिन्हें नए कपड़ों के नाम पर white coat और jwellery की जगह सिर्फ stethoscope की चाह है| हां, माना कि यह दोनों चीजें बाकी से महंगी तो है, but not in money expensive in hard work and sacrifice और इन दोनों को करने से NEET asprint कभी पीछे नहीं हटता| क्योंकि भारत जहां इतनी कम seats पर अगर कोई मौलाना आज़ाद और KGMC जैसे collage की सपने देखे तो उसकी आंखों में नींद कहां|
What is NEET?
NEET all over India में conduct होता है जिसके अंदर all government aur semi government colleges आते हैं| It’s question paper contain 180 questions( 45 questions in physics, 45 in chemistry and 90 questions in biology subject) of total 720 marks each question contains 4 marks and -1 is for wrong answer. The Time for solving the whole paper is 3 hours. NEET is conducted by National test agency NTA since 2019 before NTA it was conducted by CBSE.
Criteria for appearing in NEET
Students who are dreaming to become a doctor, to get an admission in government medical college have to face this exam while keeping these points in mind…..
Age limit of students appearing in this exam is between 17 to 25 years and also 5 years relaxation for SCs, STs, and OBCs.
At least 50% marks in any of the 12th board exams.
Tips and tricks to crack NEET
Students appearing in exams are increasing per year आसान शब्दों में बोले तो competition साल दर साल बढ़ रहा है|
Every year number of students is increasing. और अब काम सिर्फ हार्ड वर्क से नहीं चलता क्योंकि वह तो सब करते हैं, अब समय है हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करने का तो आइए जानते हैं कैसे करें हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी नीचे दी हुई छोटी-छोटी tips and tricks ke sath.
Don't do partiality with any of the 3 subjects-
तीनों Subjects को equal time दे daily बराबर समय के साथ तीनों Subjects को पढ़ें और ध्यान रखें daily पढ़ना बहुत जरूरी है यानी study with consistency.
क्योंकि NEET = Speed + accuracy और इन दोनों को पाने के लिए daily पढ़ना उतना ही जरूरी है जितना कि थकान के बाद आराम करना
Time table
ऐसा time table बनाएं जिसे आसानी से follow किया जा सके और रोज के छोटे-छोटे targets अपनी capacity के according set करें और उन्हें limited time में complete करें ऐसा करने से आपका confidence level increase होगा|
ध्यान रखें कि आप का time table आपके अनुकूल होना चाहिए ना कि आपके प्रतिकूल यानी उतना ही करें जितना आपकी capacity है|
Revision plan
Daily की पढ़ाई के साथ ही revision notes ready करती रहे जो कम time में आसानी से revise किए जा सके|
इससे आपका rapid revision बहुत ही कम time में होता रहेगा|
Time table के साथ-साथ revision plan का होना बहुत जरूरी है क्योंकि चीजों को पढ़ने और याद रखने में बहुत difference होता है|
Revision plan के होने से चीजों को याद रखने में मदद मिलती है अगर आप समय रहते उन्हें revise करते रहे|
Maximum questions practice
Daily कम से कम 100 से 200 questions solve ( varies person to person, one can increase the number of questions by practicing more and more problems) करने का target set करें धीरे धीरे questions का number बढ़ाते जाएं
This practice will surely build up your confidence.
Fear of tests
Test से डरे ना बल्कि उसका जम कर मुकाबला करें और कोशिश करें ज्यादा से ज्यादा mock test देने की और बाद में इन tests का self analysis करें|
Teat में हो रही ग़लतियों को नज़र अंदाज़ बिल्कुल ना करें बल्कि इन ग़लतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़े|
Strong determination
“मन के हारे हार है मन के जीते जीत”सुना ही होगा तो अपने मन को कभी हारने मत दीजिए positive attitude और हमेशा confidence के साथ रहिए क्योंकि खुद पर भरोसा उतना ही जरूरी है जितना की genetics is important in biology.
Good mental and physical health
किसी भी काम को करने के लिए हमारा अच्छा feel होना बहुत important है और अच्छा feel करने के लिए एक अच्छी physical and mental health होना बहुत आवश्यक है|
For a good health very firstly a person should eat good (lots of water, green veggies, fruits) and good food is full of freshness as well
exercises are as important as molecules of oxygen is important to make water so do exercises daily and make it your good habit.
Good health means physical as well as mental health so perform both physical and mental exercises.
Good environment
सारे points मैं सबसे ऊपर आती है happiness and peace of mind हमेशा खुश रहे और अपने आसपास के environment को भी खुश नुमा बनाए क्योंकि खुश रहना physics के numerical जितना भी मुश्किल नहीं है|
Do’s and don'ts
क्या करना है, कैसे करना है यह तो सबको पता है लेकिन सिकंदर तो वह है जो यह भी जाने की क्या नहीं करना है तू आइए जानती हैं वह कौन सी ग़लतियाँ हैं जो बाकी तो कर रहे हैं लेकिन हमें करने से बचना है|
NCERT = गीता = कुरान = Bible
जैसे हिंदू में गीता, मुस्लिम में कुरान और Christians मैं bible होती है वैसे ही for NEET Aspirants it’s NCERT so don’t ignore NCERT other wise NEET will not think even ones to ignore you.
उतने ही पैर पसारिए जितनी लंबी चादर हो मतलब daily का target अपनी capacity के according set करें क्योंकि target complete होने पर confidence बढ़ेगा तो वही target ना complete होने पर आप hopeless feel कर सकते हैं|
Distractions
- वैसे तो distraction का मतलब सबके लिए अलग-अलग है लेकिन आज का दौर यानी internet की दुनिया जहां reality से ज्यादा virtual things exist करती हैं| यहां एक student का यह जाना बहुत important है कि उसके लिए क्या सही और क्या गलत है क्योंकि internet का भी अपना अपना तरीका है अगर काम में ले तो help और अगर आराम मैं ले तो distraction कह लाता है| क्योंकि internet आज के youth के हाथ में वह चाबी है जो सही lock खोलने पर life बना शक्ति है और गलत lock खोलने पर life बिगाड़ भी सकती है|
How to use the internet?
इसका answer तो कोई बच्चा भी दे देगा लेकिन यहां बात सही तरीके की है यानी सही lock खोलने की
so here are some points to use internet for your benefits-
Watch interviews of toppers which will help in goal setting and select best quality study material.
Watch educational videos.
Watch videos which will increase your awareness regarding different fields but Focus mostly on your target.
Watch motivational videos and realistic talks.
For relaxation and peace of mind you can go for music and songs of your choice But set a time for it.
Go for online tests and mock tests and also for educational videos.
And last but not the least पढ़ाई को सिर्फ पढ़ी नहीं बल्कि समझ के पड़े, क्योंकि अगर आप इसे समझ के पड़ेंगे तो यह बहुत कुछ समझ आएगी|
NEET या कोई भी competitive exam सिर्फ तब तक मुश्किल है जब तक आप उसे मुश्किल बनाओगे जब भी पढ़े तो एक नई energy और कुछ नया सीखने की सोच के साथ पढ़े|
Super best tips
ReplyDeleteBest tips and experienced teacher
ReplyDeleteBest tips and guidance I have ever get and it’s very helpful 👍👍❤️❤️
ReplyDeleteBest tips ��
ReplyDeletethese tips are the best for neet student
ReplyDeleteBest tips for students
ReplyDeleteBest tips for students
ReplyDelete